देहरादून, उत्तराखंड – 6 दिसंबर 2025: आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने आज अपने 9वें दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह समारोह विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हुए छात्रों की वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और परिश्रम का उत्सव था। समारोह की शुरुआत सुबह 10:30 बजे वेदांता हॉल, डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून में हुआ।
प्रसिद्ध उद्यमी, समाजसेवी और पर्यावरणविद श्रीमती रेवती कामथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वास्तुकला और ग्रामीण विकास में उनके योगदान ने ग्रेजुएट हुए छात्रों को काफ़ी प्रोत्साहित किया। डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी, आईएएस, सचिव, सामाजिक कल्याण, श्रम एवं योजना विभाग, उत्तराखंड सरकार, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक ऐकडेमिक प्रोसेशन से हुई, जो विश्वविद्यालय की विरासत, मूल्यों और शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है। इसके बाद मुख्य अतिथि ने औपचारिक रूप से दीक्षांत समारोह के आरंभ की घोषणा की। इसके बाद विश्वविद्यालय ने विशिष्ट अतिथियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल सुब्बाराव पायला ने विश्वविद्यालय के दर्शन की पुनः व्यख्या कि जिसमें छात्रों को न केवल शैक्षणिक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी तैयार किया जाता है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती रेवती कामथ ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह इस बात का सशक्त स्मरण है कि अपने ज्ञान का उपयोग सतत विकास, नेतृत्व और समाज के सामूहिक कल्याण के लिए करना हमारी जिम्मेदारी है।
डॉ. श्रीधर ने जोर देकर कहा कि राष्ट्र का भविष्य उन युवा स्नातकों के हाथों में है जो कौशल के साथ ईमानदारी, नवाचार के साथ संवेदनशीलता और महत्वाकांक्षा के साथ लोक सेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखते हैं।
समारोह में कुल 549 स्नातक हुए छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें: प्रबंधन में पीएचडी, विधि में पीएचडी, होटल मैनेजमेंट में पीएचडी, एमबीए, इंटीग्रेटेड बीबीए–एमबीए, एलएलएम, बीबीए, बी.कॉम (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी, बीए एलएलबी, बीए (मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिजाइन), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट और बैचलर ऑफ आर्ट्स।
उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि और अनुशासन के लिए फाउंडर चेयरमैन मेडल इंटीग्रेटेड बीबीए–एमबीए की छात्रा राधिका सूरी को प्रदान किया गया, जबकि ऑलराउंड परफॉरमेंस के लिए प्रेसिडेंट मेडल बैचलर ऑफ आर्ट्स (मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिजाइन) की छात्रा वेदांशी ओली को दिया गया। इसके अतिरिक्त, दस छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए गए और पाँच छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी गई, जो उनके उन्नत शोध और विद्वता में योगदान का प्रतीक है।
विश्वविद्यालय ने निम्नलिखित छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया: ज्योति (एमबीए); सृजन बंसिल (एलएलएम); समीक्षा जैन (बीबीए.एलएलबी.); कर्मा कुंसांग (बीएचएम); राधिका सूरी (इंटीग्रेटेड बीबीए–एमबीए); अनुष्का गुप्ता (बीए.एलएलबी.); वेदांशी ओली (बीए–मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिजाइन); किरण (बीए–ऑनर्स); कनिष्का अग्रवाल (बीबीए); और स्तुति गुप्ता (बी.कॉम–ऑनर्स)।
आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी का 9वां दीक्षांत समारोह शिक्षा, नेतृत्व, नैतिकता और नवाचार में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक सफलता का उत्सव है, बल्कि सामाजिक रूप से जागरूक और वैश्विक स्तर पर सक्षम पेशेवर तैयार करने के विश्वविद्यालय के मिशन को भी पुनः अंकित करता है।




