Uttarakhand

इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विजेताओं को 2 स्वर्ण और 2 रजत पदक मिले

देहरादून। दो दिनों के जोश और धैर्य के शानदार प्रदर्शन के बाद, उत्तराखंड के विजेताओं ने आज उत्तरी क्षेत्र के लिए इंडियास्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण और 2 रजत पदक प्राप्त किए। हरियाणा सरकार के माननीय उपाध्यक्ष ने 109 विजेताओं को सम्मानित किया। इंद्रधनुष सभागार, पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित इंडिया स्किल्स उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में 55 विजेताओं को 21,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ स्वर्ण पदक, और 54 विजेताओं को रजत पदक और 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड से अभिनव वर्मा और श्वेता बांकुरा ने 3डी डिजिटल गेम आर्ट एंड ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक जीते, साइबर सुरक्षा में दीपेश चौहान और प्रशांत सैनी ने रजत पदक जीते। उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता का समापन समारोह डॉ. अनंत प्रकाश पांडेय, महानिदेशक, विदेशी सहयोग एवं मिशन निदेशक, हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम), हरियाणा सरकार, डॉ. नेहारिका वोहरा, वाइस चांसलर, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, पद्मश्री कंवल सिंह चौहान, और जयकांत सिंह, सीनियर हेड, वर्ल्ड स्किल्स इंडिया की उपस्थिति में हुआ। सभी ने विजेताओं को बधाई दी और युवाओं का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 19 से 24 वर्ष की आयु के 450 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने एक साथ आकर 45 से अधिक कौशल जैसे ब्रिक लेयिंग, ऑटोबॉडी रिपेयर, वेल्डिंग, ब्यूटी थेरेपी, होटल रिसेप्शन, मोबाइल रोबोटिक्स, हेल्थ एंड सोशल केयर, लैंडस्केप गार्डनिंग, कारपेन्टरी, पेंटिंग और डेकोरेटिंग, वेब टेक्नोलॉजी आदि में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *