Uttarakhand

उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख का एलान

देहरादून। उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत नौ नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है। आपको बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राज बब्बर का 25 नवंबर को कार्यकाल खत्म हो रहा है। 

पिछले दो लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर परचम फहराने और 2017 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटों पर काबिज होकर इतिहास रचने के बाद भाजपा अगले महीने एक और चुनावी उपलब्धि खाते में जुड़ने का इंतजार कर रही है। यह है राज्‍यसभा की एक सीट का चुनाव। फिलहाल यह सीट कांग्रेस के पास है, लेकिन अब जिस तरह का गणित राज्‍य विधानसभा में है, उसमें भाजपा की जीत तय है।

यही वजह है कि भाजपा के कई दिग्‍गजों की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं। इनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा का नाम सबसे ज्‍यादा चर्चा में है। यह बात दीगर है कि पार्टी ने अगर उत्‍तराखंड के बाहर से किसी बड़े नेता को टिकट थमाया तो किसी और की भी लॉटरी लग सकती है।

आपको बता दें कि पिछले 20 सालों के दौरान केंद्रीय राजनीति के कई बडे चेहरों को उत्‍तराखंड से राज्‍यसभा सदस्‍य बनने का अवसर मिला है। इनमें केंद्रीय मंत्री रहीं स्‍व. सुषमा स्‍वराज, वर्तमान में महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी, तरुण विजय, मनोहर कांत ध्‍यानी, कांग्रेस के दिग्‍गज कैप्‍टन सतीश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत, सत्‍यव्रत चतुर्वेदी, महेंद्र सिंह माहरा के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस के राज बब्‍बर और भाजपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता और राष्‍ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी वर्तमान में उत्‍तराखंड का राज्‍यसभा में प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। तीसरी सीट कांग्रेस के प्रदीप टमटा के पास है।