देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार नहीं थमने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि अब दिन-ब-दिन स्थिति विकट होती जा रही है। हालात कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में कोरोना के 10084 मामले सामने आए हैं। यह कुल मामलों का तकरीबन 65 फीसद है। अब हर दिन 350 से 400 नए मामले आ रहे हैं। सोमवार को भी 412 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग लैब से 8406 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 7994 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सर्वाधिक 131 और लोग संक्रमित मिले हैं। जिनमें एसपी देहात समेत छह पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसी कारण एसपी देहात का कार्यालय भी सील कर दिया गया है। ऊधमसिंह नगर में भी 124 नए मामले मिले हैं। नैनीताल में 66 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा टिहरी में 25, उत्तरकाशी में 22, पौड़ी में 10, चमोली में तीन, चंपावत में दो और बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अभी तक प्रदेश में 15529 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 10912 स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल 4347 एक्टिव केस हैं, जबकि 55 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
पांच मरीजों की मौत
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में पांच और मरीजों की इस बीमारी से जान चली गई। इनमें दो मामले एम्स ऋषिकेश से हैं।
70 फीसद से ऊपर पहुंची रिकवरी दर
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुकून बस इस बात का है कि प्रदेश में रिकवरी दर 70.27 फीसद पर पहुंच गई है। अब हर दिन बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। सोमवार को भी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 432 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें अल्मोड़ा व बागेश्वर से तीन-तीन, चमोली से 9, चंपावत से आठ, देहरादून से 77, हरिद्वार से 114, नैनीताल से 27, पौड़ी से दस, रुद्रप्रयाग से सात, टिहरी से 57, ऊधमसिंह नगर से 71 और उत्तरकाशी से 46 मरीज शामिल हैं।




