Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2177 पहुंची

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 75 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2177 हो गई है। 1423 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 663 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में सात, देहरादून में चार, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में आठ, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में चार और टिहरी में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में एक कोविड केयर सेंटर में तैनात चार डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने इसे गम्भीरता से लेते हुए दोबारा जांच कराने की बात कही है। उनका कहना है कि वहां तैनात 33 में से 13 स्टाफ पॉजिटिव आना खतरा हो सकता है। ये रिपोर्ट चंडीगढ़ लैब से आई है। ऐसे में अब दोबारा जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *