घनसाली/टिहरी। टिहरी जिले में घनसाली तहसील क्षेत्र अंतर्गत द्वारी गांव में घंटाकरण देवता की जात (जात्रा) का आयोजन 19 दिसम्बर को होगा। घंटाकरण मंदिर समिति द्वारी ने जात की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। घंटाकर्ण देवता की जात के मौके पर 19 दिसंबर को नमस्कार देव भूमि सेवा संघ दिल्ली की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। घंडियाल देवता की जात्रा में भाग लेने के लिए मुंबई, दिल्ली, देहरादून आदि स्थानों पर रहने वाले प्रवासी बड़ी संख्या में गांव पहुंच चुके हैं। लोगों में देव जात्रा को लेकर खासा उत्साह है।



