Uttarakhand

नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

देहरादून। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखण्ड देहरादून की जिला इकाई द्वारा आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के प्रदेश संरक्षक ब्रहमदत्त शर्मा द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता जिला अध्यक्ष राजू वर्मा द्वारा की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक ब्रहमदत्त शर्मा जी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं, इसलिए हम सभी पत्रकार बंधुओं को भाईचारें की भावना रखकर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को अपनी लेखनी के द्वारा जन-जन तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि पत्रकार ही आम जनता और सरकार के बीच सेतू का कार्य करता है इसलिये वह अपनी लेखनी का उपयोग, देशहित, समाज और राज्यहित में कर प्रदेश के चहुंमुखी विकास का एक ऐसा ढांचा तैयार करें जिससे आम जनमानस के मन में पत्रकारों की छवि और उज्जवल हो। इस अवसर पर उन्होंने अपने पुराने अनुभवों को भी पत्रकारों के समक्ष रखते हुए सभागार में मौजूद बहुसंख्य पत्रकारों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अभी हाल ही में नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजू वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में पत्रकारों के कल्याण हेतु हमेशा तत्परता से कार्य करते रहेगें। होली मिलन समारोह का कामयाब होना ही उनकी राजू वर्मा की कार्यशीलता का एक पुख्ता प्रमाण है जिससे यह सिद्ध होता है कि जिलाध्यक्ष के पद पर राजू वर्मा का चयन कर प्रदेश संरक्षक ब्रहमदत्त शर्मा जी ने अपनी दूरदर्शिता परिचय दिया है।
समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व महामंत्री सुशील त्यागी, हर्षनिधि शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, पंकज कुमार जिला उपाध्यक्ष, अमन कन्डेरा महामंत्री, शुभम ठाकुर सचिव, मंगल सिंह कोषाध्यक्ष, अरूण छाबड़ा शिव कुमार सांस्कृतिक मंत्री आदि ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हंसा ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर गढ़वाल एवं कुमाऊं की संस्कृति से सभी पत्रकार बंधुओं एवं उनके परिवारों को रूबरू करवाया। समारोह में उपस्थित पत्रकारों में ललिता भरतरी, संगीता वर्मा, आशा नौटियाल, पिंकी अरोड़ा, निकीता शर्मा, शिव कुमार रामनरेश टुटेजा, हरि सिंह सहित काफी संख्या में पत्रकारों ने शिरकत की।