Uttarakhand

प्रदेश कांग्रेस ने 60 दिन की पदयात्रा के लिए कसी कमर

प्रदेश कांग्रेस ने सितंबर माह में शुरू होने वाली 60 दिन तक चलने वाली पदयात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पदयात्रा कब शुरू होगी, इसमें कौन और कितने लोग शामिल होंगे, इसको लेकर संगठनात्मक स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। शीघ्र ही यात्रा में प्रतिभाग करने वाले लोगों के नाम जारी किए जा सकते हैं।

प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेशभर में चलने वाली इस पद यात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यात्रियों के चयन के लिए समिति का गठन किया गया है, जो सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी के शीर्ष नेताओं, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से संपर्क कर यात्रा में प्रतिभाग करने वालों की सूची तैयार करेंगे। इसके बाद पद यात्रा करने वाले यात्रियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सात अगस्त को यात्रा की तैयारी बैठक में प्रदेशभर से आए सभी नेताओं और पदाधिकारियों आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जो उत्साह नजर आ रहा है, वही उत्साह निश्चित तौर पर यात्रा की सफलता का मार्ग बनाएगा।इस पदयात्रा से प्रदेश के ज्वलंत मुददों को राष्ट्रीय पटल पर भी उठाने का अवसर मिलेगा उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा से 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अभी से गांव गांव जाकर जनता से संवाद स्थापित करें एवं सरकार की जनविरोधी नितियों से जनता को अवगत कराएं। जिससे यात्रा की सफलता का माहौल तैयार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *