Uttarakhand

प्रदेश में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 96820 हो गई है। इसमें 93061 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 7052 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
देहरादून जिले में 26 संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल में 12, हरिद्वार में नौ, ऊधमसिंह नगर में छह और चंपावत जिले में एक कोरोना मरीज मिला है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। वर्तमान में 687 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। रिकवरी दर 96.12 प्रतिशत दर्ज की गई। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.31 प्रतिशत है। कोविड टीकाकरण अभियान में उत्तराखंड का देश में छठा स्थान है। जबकि हिमाचल, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ समेत कई बड़े राज्यों से उत्तराखंड टीकाकरण में आगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 74.8 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। प्रदेश में अब तक 108774 हेल्थ वर्करों व फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। कोरोना महामारी के बीच उत्तरकाशी जिले के लिए राहतभरी खबर है। बीते 28 जनवरी के बाद से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है और जिले में एकमात्र एक्टिव केस भी स्वस्थ होने से अब जिला कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज मई में मिला था, जिसके बाद नौ माह में अब तक कुल 3754 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वॉर रूम से मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक लाख तीन हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 96916 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि 699 नमूनों की रिपोर्ट आना शेष है। बीते 28 जनवरी के बाद से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *