Uttarakhand

फेम इंडिया-एशिया पोस्ट के सर्वे में रितु खंडूड़ी और मुन्ना सिंह चौहान सर्वश्रेष्ठ विधायक

ऋषिकेश । फेम इंडिया-एशिया पोस्ट के सर्वे में यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी भूषण को सुधारवादी और विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान को परपजफुल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया है। सर्वे में देशभर के विधायकों का अलग-अलग स्तर पर मूल्यांकन किया गया। फिर इन्हीं में से 50 उम्दा विधायकों का चयन हुआ।

यमकेश्वर विधायक के मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि उत्तराखंड से इन दो विधायकों का चयन ‘फेम इंडिया-एशिया पोस्ट 50 उम्दा विधायक-2020’ सर्वे के आधार पर हुआ। इसके लिए फेम इंडिया-एशिया पोस्ट की ओर से देशभर के विधायकों में से लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, सामाजिक सरोकार, प्रभाव, जनता से जुड़ाव, जनहित के कार्य व छवि के साथ शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रस्तुत विधेयक, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि से खर्च आदि बिंदुओं के आधार पर 50 उम्दा विधायक चुने गए। इसके अलावा विधानसभा से उपलब्ध डाटा, जनता की राय, मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों की राय भी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *