Uttarakhand

महावीर जैन कन्या पाठशाला में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम

देहरादून। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महावीर जैन कन्या पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं ने अपने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक मनीष जैन ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव अधिकार एवं समाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षकों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। एक शिक्षक बच्चों को ज्ञान देता है, जिंदगी की कई जरूरी बातों को समझाता है जिससे एक बच्चा शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ता है। उस बच्चे के आगे बढ़ने में प्रत्येक शिक्षक का अहम रोल होता है। 5 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। इस दिन बच्चे शिक्षक वाली जिंदगी जीते हैं, और जो उन्होंने अपने शिक्षकों से सीखा है उसका अनुसरण और जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को हुआ था, ऐसे में इस दिन को उत्सव मनाने के लिए शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सभी छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में सबसे पहले 1962 में शिक्षक दिवस मनाया गया था। इस मौके पर महावीर जैन कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्य श्वेता सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की सचिव रेखा निगम, मंजू रावत, कांता रावत, रजनी शर्मा, बीना देवी, नीलम गुलकोठी, फरीदा, बबीता बहुगुणा, कविता जैन, नीलिमा आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *