Uttarakhand

राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने की कई घोषणाएं

देहरादून। ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में पहली बार राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यवासियों को कई सौगात दी। उन्‍होंने कहा कि सरकारी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा।  शहरी क्षेत्रों के गरीबों को महज सौ रुपये में पेयजल कनेक्‍शन मिलेगा। सीएम ने कहा भ्रष्‍टाचार पर अंकुश के लिए नया हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। वहीं, सीमांत पर 11 पुलिस आउटपोस्‍ट बनेंगी। जिला विकास प्राधिकरणों में मानचित्र पास करने की प्रक्रिया का शिथिलता। सीएम ने कहा कि राज्‍य की निर्यात नीति बनाई जाएगी। ग्रीष्‍मकालीन राजधानी गैरसैंण के ढांचागत विकास के लिए मास्‍टरप्‍लान तैयार करने को मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में कमेटी गठित होगी।

उत्तर प्रदेश से अलग होकर नौ नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया उत्तराखंड सोमवार को 21वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर राजधानी देहरादून समेत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार सुबह देहरादून में राज्य स्थापना दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पुलिस लाइन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ रैतिक परेड में शिरकत की। राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से की कई घोषणाएं की गई।

दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री देहरादून से गैरसैंण के लिए रवाना हुए । वह भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विधानसभा परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान वह कुछ घोषणाएं भी  की। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भराड़ीसैंण में ही करेंगे। अगले दिन वह सुबह सात बजे सारकोट गांव पहुंचेंगे, जहां से वह पैदल दूधातोली पहुंचकर पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर में वह भराड़ीसैण में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।