Uttarakhand

लापरवाही : दुर्घटना को न्योता दे रहे जर्जर विद्युत पोल

विकासनगर: नगर क्षेत्र में खड़े जर्जर विद्युत पोल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। बाजार क्षेत्रों से लेकर आबादी वाले अधिकतर इलाकों में ऐसे पोल की संख्या काफी अधिक है। बरसों पहले लगाए गए इन विद्युत पोल को बदलने के मामले में ऊर्जा निगम पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है।

नगर की विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए बरसों पहले लगाए गए पोल अब जर्जर होकर गिरने की स्थिति में हैं। नगर के व्यस्त बाजार क्षेत्रों से लेकर पुराने आबादी वाले इलाकों में सैंकड़ो की संख्या में ऐसे पोल देखने का मिल जाते हैं जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं। नीचे की ओर से सड़ चुके इन विद्युत पोल को बदलने के बजाए ऊर्जा निगम इनकी मरम्मत करके काम चला रहा है। विकासनगर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष विपुल जैन, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, मुनीर अहमद आदि का कहना है। विद्युत पोल की मरम्मत निगम की लापरवाही को दर्शाता है। सड़े गले पोल पर वेलडिग करके उन्हें ठीक नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है इस प्रकार की स्थिति दुर्घटना की ²ष्टि से बेहद गंभीर है। बाजार व आबादी वाले क्षेत्रों में किसी भी समय पोल के गिरने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से जनता की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे सभी पोल को बदलने की कार्रवाई करने की मांग भी की है। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार का कहना है नगर के जर्जर विद्युत पोल की गिनती कराकर उन्हें बदलने के लिए कार्ययोजना बनाकर निगम को भेजा गया है। उम्मीद है शीघ्र ही जर्जर पोल को बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *