Uttarakhand

लिवाइज ने दीपिका पादुकोण को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया

देहरादून। 85 सालों से ज्यादा समय से महिलाओं के लिए परफेक्ट जीन्स बनाना लिवाइज का जुनून है। इस ब्रांड ने 1873 में ओरिजनल ब्लू जीन का अविष्कार किया फिर आईकोनिक 501 एवं 1934 में महिलाओं के लिए पहली ब्लू जीन बनाई। इसने महिलाओं के फैशन में सदैव नवक्रांति लाई और इसका यह सफर आज भी जारी है। आज भी यह ब्रांड पूरी दुनिया में उतना ही प्रासंगिक है और फैशन फिट्स की नई श्रृंखला प्रस्तुत करते हुए स्टाईल पर निरंतर अपना वर्चस्व बनाए हुए है।क्वालिटी एवं कम्फर्ट में ब्रांड के डीएनए के अनुरूप आधुनिक फैशन की नई श्रृंखला द्वारा नई पीढ़ी की महिलाओं को आकर्षित करने के लिए लिवाइज अपने सफर में अगला कदम बढ़ा रहा है लिवाइजघ् को अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अभिनेत्री और ग्लोबल फैशन एवं यूथ आईकन, दीपिका पादुकोन के साथ अपनी सामरिक साझेदारी की घोषणा करने पर गर्व है पादुकोन लिवाइज की ओर से फैशन फिट्स की संपूर्ण नई श्रृंखला के लिए नए अभियान का नेतृत्व करते दिखेंगी।
इस सहयोग के विषय में दीपिका पादुकोन ने कहाः‘‘ब्रांड ने विश्वसनीयता, ओरिजनलिटी एवं ईमानदारी के मूल्यों का विकास किया है और यही मूल्य मेरी भी पहचान हैं। लोगों को शायद नहीं पता होगा कि मैं हमेशा से जीन्स और टी-शर्ट वाली लड़की रही हूँ। जीन्स में न केवल मुझे आराम महसूस होता है, बल्कि मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है दुनिया के सबसे आईकोनिक ब्रांड, लिवाइज के साथ सहयोग करने की मुझे खुशी है।’’दीपिका पादुकोन को ‘ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर’ बनाने के विषय में संजीव मोहंती, मैनेजिंग डायरेक्टर, साउथ एशिया एवं मेना- लिवाइज ने कहा‘‘हम बहुत उत्साहित हैं। दीपिका का व्यक्तित्व साहस, विश्वसनीयता सच्चाई एवं अडिगता का बेहतरीन संतुलन है जो हमारे ब्रांड के मूल्यों के अनुकूल है। वो न केवल स्टाईल की प्रतिमा हैं, बल्कि पूरी दुनिया के युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं। हमारे साथ उन्हें लाकर हमें विश्वास है कि यह ब्रांड और ज्यादा मजबूत होगा खासकर इस समय जब हम महिलाओं की श्रेणी का नेतृत्व करने पर केंद्रित हो रहे हैं।’’ लिवाइज के लिए यह साल स्टेटमेंट-मेकिंग शेप, जैसे हाई-राईज, ऑन-ट्रेंड लूज फिट्स एवं रनवे रिटर्निंग वाईड-लेग बॉटम्स का है। लिवाइज के फैंस को फैशन की नई हाई लूज रेंज के साथ इस समय में फैशन फिट्स की नई मूमेंट रेंज खरीदने को मिलेगी और साथ ही वो अपने चहेते बूटकट एवं माईल-हाई फिट्स भी खरीद सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *