Uttarakhand

सद्भावना एक्सप्रेस में आग लगने की खबर से हड़कंप, पहियों से उठती दिखी चिंगारी और धुआं, घबराकर उतरे लोग

सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को आग लगने की खबर से हडकंप मच गया। दरअसल, किसी यात्री के चेन पुलिंग करने से ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए। जिसकी वजह से पहियों से धुंआ व चिंगारी निकलने लगी। धुंआ व चिंगारी निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। डर के चलते यात्री डिब्बों से नीचे उतर गए। चालक और गार्ड ने मामले की जांच की। साथ ही ब्रेक सही कर ट्रेन को रवाना किया।