Uttarakhand

समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवा चौथ एवं दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित किया कार्यक्रम

देहरादून। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवा चौथ एवं दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों पर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तदउपरांत वंदना गीत के साथ साथ नृत्य कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। जहाँ महिलाओं ने अपने प्रतिभा से मंच की शोभा बढ़ाई वहीं अपने सपने संस्था के बच्चे सिमरन, माधुरी, चंचल, ज्योति, मनु भारती, चाँदनी ने महिला सशक्तिकरण के रूप में शानदार ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। समर्पण चौरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक अंजू बारी, प्रेरणा गोयल सचिव, रुचि करोरिया अध्यक्ष, संगीता लखेड़ा उपाध्यक्ष, विमल राजपूत, शशि थपलियाल, स्नेह भारद्वाज, संगीता आहूजा ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया द्य आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सविता कपूर, डोली डबराल, सिंधु गुप्ता, जागृति नवीन, शिवानी गुप्ता, रमा गोयल, रमनप्रीत कौर उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन तेजस्वनि चौरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका प्रिया गुलाटी द्वारा किया गया।