Uttarakhand

हरिद्वार के दौरे पर मुख्यमंत्री धामी, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात; कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे। उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की।

सीएम धामी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधा भेंट किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंट किया।

उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर स्थित शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में मौलश्री के पौधे का रोपण भी किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा, चिन्मय पांड्या, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह रावत उपस्थित थे।मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पतंजलि योगपीठ में राष्ट्रीय संगोष्ठी वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में अपनी बात रखी।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए वेणु को किया सम्मानित

सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात राज्य एड्स नियंत्रण समिति की कर्मचारी वेणु बडोनी शर्मा को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स नियंत्रण के लिए जागरूक कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए दिया गया है। सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कंसल ने बताया कि अस्पताल में एड्स जागरूकता परामर्शदाता के रूप में तैनात वेणु बडोनी शर्मा बेहतर कार्य कर रही हैं। बताया कि उन्हें यह पुरस्कार उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग देहरादून की ओर से दिया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत भी शामिल थे। डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा, अपर निदेशक नैको डा. सरोज नैथानी ने यह पुरस्कार उन्हें दिया है। अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने इसके लिए वेणु बडोनी को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *