Uttarakhand

हरिद्वार नगर निगम में बवाल,सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मी में झड़प

लंबित वेतन के भुगतान और काम पर वापस रखने की मांग को लेकर मंगलवार को हरिद्वार नगर निगम में बवाल हो गया। नगर आयुक्त से वार्ता के लिए पहुंचे सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया के साथ सुरक्षाकर्मी ने धक्का-मुक्की कर दी। इससे गुस्साए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।सफाई कर्मी बेहद उग्र हो गए तो माहौल बिगड़ता देख नगर आयुक्त कार्यालय को छोड़कर भाग खड़े हुए। आरोप है कि नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को काम पर वापस न लेने की धमकी तक दे डाली। नगर आयुक्त के वाहन के पीछे भी सफाई कर्मी नारेबाजी करते रहे।