National

153 नए केस सामने आए, 4 की मौत; राज्य की सीमाएं फिर सील

जयपुर. राजस्थान में रविवार को 153 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 42, जयपुर में 31, अजमेर में 25, कोटा में 14, सिरोही में 13, करौली में 8, बाड़मेर में 7, बूंदी और झुंझुनू में 4-4, बांसवाड़ा में 2 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 3 भी संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंक़ा 23901 पहुंच गया। वहीं, 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर, नागौर, सिरोही और टोंक में 1-1 की मौत हो गई। कुल मौत का आंकड़ा 507 पहुंच गया।

 

सीमाएं फिर सील, बिना पास के राजस्थान के बाहर नहीं जा सकेंगे
सरकार ने राज्य की सीमाओं को फिर से सील कर दिया है। गृह विभाग ने शनिवार देर रात इसके आदेश भी जारी कर दिए। राजस्थान से बाहर जाने के लिए सरकारी अनुमति जरूरी होगी। अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच बॉर्डर पर की जाएगी। इस आदेश को निकालने की वजह प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को बताया गया है।

जयपुर: एनआईए को भी कोरोना जांच की अनुमति मिली
कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आईसीएमआर नई दिल्ली ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान स्थित सेंट्रल लैब को मापदंडों पर खरा उतरने, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेनपावर, उपकरण और ट्रायर रिपोर्ट के आधार पर कोरोना जांच की अनुमति दे दी है। देशभर में जांच करने वाला पहला आयुर्वेद संस्थान है।

जोधपुर: कोरोना रोकने को मॉनिटरिंग और प्रोटोकॉल के पालन में सख्ती रखें

काेराेना संक्रमण फैलने से रोकने काे पुलिस-प्रशासन के सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में शादी समारोह और अन्य आयोजन पर विशेष मॉनिटरिंग करें। तय संख्या से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने या किसी समारोह में काेराेना पॉजिटिव के शामिल होने से फैलने वाले संक्रमण के मामलों में आयोजक पर कार्यवाही हाेगी। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने ये बात शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग में कही। बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह बाेले- होम क्वारैंटाइन किए लोगों की नियमित रूप से चैकिंग करें। उल्लंघन करने पर कार्यवाही कर सरकारी सेंटर पर क्वारैंटाइन के साथ ही उन पर आपराधिक केस भी दर्ज होगा।

बीकानेर: और कड़ा हो सकता है कर्फ्यू, सब्जी-दूध लेने बाइक पर नहीं जा सकेंगे

बीकानेर जिला कलेक्टर नमिता मेहता ने बताया कि पॉजिटिव केस बढ़ने की मुख्य वजह सैंपल बढ़ाना है। अभी सैंपलिंग और बढ़ेंगे। इसी अनुपात में कोविड बेड भी बढ़ाए हैं। आज के पॉजिटिव रोगियों को रखने के बाद भी 300 बेड खाली हैं। शनिवार को भी कर्फ्यू एरिया में राउंड लिया है। अभी सामान लाने के लिए लोग बाइक पर घूम रहे हैं। आसपास की दुकानों से दूध, सामान ला रहे हैं। पैदल ला सकते हैं या दुकानदार होम डिलीवरी कर सकते हैं। ऐसे में गाड़ियों की आवाजाही बंद होगी। सख्त कर्फ्यू और ज्यादा सैंपलिंग दोनों का मकसद है छिपे रोगी बाहर लाना और कोविड चेन तोड़ना। यह सभी के सहयोग से संभव होगा। लोग सतर्क रहें। किसी भी हाल में इमरजेंसी और जरूरत के सामान लाने के अलावा बाहर न निकलें।

राजस्थान: जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3891(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3710 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1954, पाली में 1436, उदयपुर में 866, धौलपुर में 819, कोटा में 791, नागौर में 911, डूंगरपुर में 488, अजमेर में 752, झालावाड़ में 380, सीकर में 693, चित्तौड़गढ़ में 215, सिरोही में 667, टोंक में 214, जालौर में 554, भीलवाड़ा में 289, राजसमंद में 369, झुंझुनूं में 454, चूरू में 377, बीकानेर में 862, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 104, बाड़मेर में 680 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा, अलवर में 1157, दौसा में 210, बारां में 76, सवाई माधोपुर में 129, करौली में 139, हनुमानगढ़ में 129, प्रतापगढ़ में 145 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 71, बूंदी में 22 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 161 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 507 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 173 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 27, अजमेर में 24, बीकानेर में 18, नागौर में 16, धौलपुर में 11, पाली में 15, सिरोही और सवाई माधोपुर में 8-8, सीकर में 7, उदयपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद और प्रतापगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *