Uttarakhand

41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पीएनबी के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन

देहरादून। पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बैंक के स्टॉल का उद्घाटन किया। स्टॉल में बैंक के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक समीर बाजपेयी, महाप्रबंधक पी. पी. सिंह, महाप्रबंधक मुकेश कुमार जैन, महाप्रबंधक मुकुल सहाय, एवं अन्य पीएनबी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।