Uttarakhand

Roorkee: बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा

कोतवाली गंगनहर थाना क्षेत्र के चावमंडी गोशाला के पास लगे एटीएम में दो बदमाशों ने घुसकर एटीएम को काटने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी यहां पर घास मंडी में घास लेने आए लोगों को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के पहुंचने लोगों ने आरोपियों को पकड़कर एटीएम का शटर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस उनको साथ ले गई। आरोपी के पास से लखनऊ नंबर की बाइक एवं कटर आदि मिला है। पुलिस  पूछताछ कर रही है।