वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बिडेन ने घोषणा की है कि सीनेटर कमला हैरिस डेमोक्रेट्स की ओर से उप.राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी।51 साल की कमला हैरिस कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेट हैं। सीनेट में चुनी जाने वाली वह प्रांत की पहली अश्वेत एवं एशियाई सदस्य हैं। कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस एक समय डेमोक्रेट्स की ओर से बिडेन को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुनौती दे रहीं थीं। लेकिन राष्ट्रपति के लिए बिडेन को चुने जाने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उप.राष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस का नाम ही सबसे आगे होगा।
77 वर्षीय बिडेन ने ट्विटर पर कहा श्मुझे यह घोषणा करते हुए काफी गर्व हो रहा कि मैंने अपने साथ चलने वाले साथी के रूप में कमला हैरिस जैसी बहादुर योद्धा और देश की सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में से एक को चुना है।श्