देहरादून । उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। बदरीनाथ और केदारनाथ में आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। बढ़ती ठंड के बीच धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। तापमान में तेजी से गिरावट के कारण मौसम में बदलाव आ रहे हैं। दीपावली से पहले प्रदेश में ठंड महसूस की जा सकती है। राज्य के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

उत्तराखंड में लगातार ठंड का इजाफा हो रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में मैदानी इलाकों के मुकाबले काफी ठंड बढ़ गई है, जिससे लोगों को कई तरह की मुश्किलें पेश आ रही हैं और वे पूरा दिन धूप के नीचे बैठ ठंड से निजात पा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण अगले कुछ दिनों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। जिसके तहत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्का हिमपात हो सकता है। जिसके साथ ही देहरादून और हरिद्वार समेत अन्य मैदानी जिलों में भी सर्दी में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे का असर भी बढ़ सकता है।
तोताघाटी में बंद बदरीनाथ हाईवे खुला
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी और कौड़ियाला के पास रविवार दोपहर से फिर खोल दिया गया है, लेकिन यहां पर वाहनों के संचालन जोखिम भरा बना हुआ है। बीते रोज तोता घाटी और कौड़ियाला के बीच राजमार्ग लगभग 15 मीटर ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद शनिवार को वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था। राजमार्ग बाधित होने से यहां से निकले वाले वाहनों को वाया टिहरी से डायवर्ट किया गया था। काफी दिनों बाद तोताघाटी में एनएच ने 25 अक्टूबर को मार्ग खोल दिया था, लेकिन बीते दिन फिर से मार्ग बाधित रहने से स्थानीय निवासियों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रविवार सुबह तक भी मार्ग पर आवागमन बाधित रहा, लेकिन दोपहर को एनएच ने पहाड़ काटकर मार्ग बना तो दिया पर वहां पर अभी भी खतरा बना है। दोपहर बाद वाहनों का किसी तरह संचालन शुरू तो कर दिया गया है। पर इस स्थान पर मार्ग के बाधित होने की संभावना बनी है। एनएच के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि मार्ग सही कर दिया गया है।