हल्द्वानी।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर केंद्र भी गंभीर हैं।गृह मंत्री अमित शाह लगातार संपर्क में हैं।उन्होंने खुद उत्तराखंड दौरा कर आपदा का जायजा लिया है और साथ ही केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
मुख्यमंत्री धामी शनिवार कुमाऊं दौरे पर पहुंचे, जहां कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्र अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपद का भ्रमण कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम हल्द्वानी पहुंचे।जहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की।धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की। जिसके बाद वे हल्द्वानी लौटे हैं।
केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज के सवाल पर सीएम ने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड को राहत पैकेज दिया जाएगा।आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल जनपद को हुआ है।ऐसे में नैनीताल जनपद को ₹50 करोड़ की और राहत राशि जारी जल्द की जाएगी। आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हल्द्वानी के गौला पुल के निर्माण में तेजी लाई जा रही है।15 दिन के भीतर में क्षतिग्रस्त पुल को तैयार कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को जल्द राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान सीएम ने नैनीताल जनपद में आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली।इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे।