पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। उनके पिटारे से अबकी पुलिस के लिए रोटी, कपड़ा और मकान सभी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए घोषणाएं निकलीं। आवासीय भवन निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा पौष्टिक आहार भत्ते में बढ़ोतरी और वर्दी भत्ते को दोगुना करने की घोषणा सीएम ने की। पुलिस लाइन में हुई परेड के बाद मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों व पुलिस अधिकारियों ने बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा, देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का है।
बीते एक वर्ष में अपने इसी कर्तव्य को निभाते हुए पूरे देश में कुल 216 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। आने वाले समय में हमें बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। कहा, नशा, साइबर क्राइम जैसे अपराध के लिए हमें और भी ठोस कार्ययोजना बनानी होगी।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, 21 अक्तूबर का दिन राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के 16 हजार फीट ऊंचे बर्फीले व दुर्गम क्षेत्र हॉट स्प्रिंग में सीआरपीएफ की गश्ती टुकड़ी के 10 बहादुर जवानों ने एसआई करन सिंह के नेतृत्व में चीनी अतिक्रमणकारियों से लोहा लिया।
कहा, बहादुरी के साथ लड़ते हुए अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी थी। इसी याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी आदि मौजूद रहे।
अब 7,500 हजार रुपये प्रति पांच वर्ष हुआ वर्दी भत्ता
सीएम ने इंस्पेक्टर से सहायक सब इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। पहले यह भत्ता हर पांच साल में 4,000 रुपये मिलता था। अब इसे लगभग दोगुना 7,500 रुपये प्रति पांच साल किया गया है।




