Entertainment

अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के ये वायरस अभिनेता अनुपम खेर के घर भी पहुंच गया है। खेर की मां दुलारी देवी समेत उनके घर के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी में भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आप सबको सूचित कर रहा हूं कि मेरी मां दुलारी देवी कोरोना पॉजिटिव (हल्के लक्षण) पाई गई हैं। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी में सावधानी बरतने के बाद भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैंने भी खुद का परीक्षण कराया था, और मैं नेगेटिव निकला हूं। मैंने बीएमसी को सूचना दे दी है।’

अनुपम ने बताया- कई दिनों से मां को भूख नहीं लग रही थी

वीडियो में अनुपम ने कहा, ‘नमस्कार दोस्तों, पिछले कुछ दिनों से मेरी मां जिन्हें आप दुलारी के नाम से जानते हैं उन्हें भूख नहीं लग रही थी। कुछ भी नहीं खा रही थीं, सोती रहती थीं, तो हमने डॉक्टर की सलाह पर हमने उनका ब्लड टेस्ट करवाया जिसमें सबकुछ ठीक निकला। फिर डॉक्टर साहब ने कहा कि आप इनको सिटी स्कैन सेंटर ले जाइए और वहां पर इनका स्कैन कराइए। तो हमने स्कैन करवाया जिसमें उनका कोविड पॉजिटिव माइल्डली निकला। मैं और मेरा भाई उनके साथ थे तो हम दोनों ने भी अपना सिटी स्कैन कराया। जिसमें राजू माइल्डली पॉजिटिव निकले और मैं नेगेटिव था।’

‘भाई, भाभी और भतीजी ने खुद को क्वारैंटाइन किया’

आगे उन्होंने बताया, ‘फिर हमने उनकी फैमिली को भी बोला, मेरी भाभी रीमा, मेरी भतीजी वृंदा और मेरा भतीजा प्रणीत हमने उनका भी सिटी स्कैन कराया, जिसमें मेरी भाभी और भतीजी पॉजिटिव निकले माइल्डली और मेरा जो भतीजा है प्रणीत वो नेगेटिव निकला। इसके बाद मैं अपनी मां को कोकिलाबेन अस्पताल ले गया, जहां उन्होंने एडमिट करने के दौरान हमारा काफी सहयोग किया। मेरे भाई और उसके परिवार ने खुद को अपने घर में क्वारैंटाइन कर लिया है। मैंने बीएमसी को सूचना दे दी है, जो कि बहुत अच्छे तरीके से काम कर रही है। वो मेरे भाई के घर गए हैं, उनको सैनेटाइज करेंगे।’

‘घर के सदस्य को भूख नहीं लगने पर उनका टेस्ट कराइए’

अनुपम ने कहा, ‘मेरा फर्ज था कि मैं आप सभी को सूचित करूं, कि आपके घर में आपके घर के किसी सदस्य को खासकर आपके माता-पिता को अगर भूख नहीं लग रही है तो एक बार उनका टेस्ट करा लीजिए। क्योंकि हम बहुत दिन तक ये सोचते रहे कि भूख क्यों नहीं लग रही है। डॉक्टर्स इस दौर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मेरा कल वास्तविक रूप से उनका सामना हुआ। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। मैंने आप सभी को सूचना देने के लिए ये वीडियो बनाया। आपकी दुआएं, आपका आशीर्वाद जल्द ही मेरे परिवार को ठीक करेगा और मेरी दुआएं और मेरा प्यार उन सब लोगों के साथ है जो इस बीमारी से ग्रस्त हैं। नमस्कार।’
अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव निकले

इससे पहले शनिवार को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बारे में खुद अमिताभ ने ट्वीट करते हुए बताया था। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद दोनों को नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमिताभ के परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया था, जिसमें से जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *