Uttarakhand

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2535 पहुंची, मंगलवार को 134 नए मामले सामने आए

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 134 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ऊधमसिंह नगर में 26 करोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पौड़ी में 20, चमोली में चार, देहरादून में 25, टिहरी में 15, अल्मोड़ा में 14, नैनीताल में आठ, रुद्रप्रयाग में दो, हरिद्वार में नौ, उत्तरकाशी में पांच, बागेश्वर में चार और चंपावत में दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसे मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2535 पहुंच गई है।

 

वहीं, प्रदेश में अब तक 1602 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 920 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मंगलवार को दून अस्पताल में मौत हो गई। प्राइवेट अस्पताल में मरीज के हृदय का ऑपरेशन हुआ था। मरीज के हार्ट में स्टंट डाले गए थे। इसी दौरान कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद मरीज को दून अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई नागली माजरा, जिला सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय मरीज को हृदय संबंधी समस्या के चलते टर्नर रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात को मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *