National

फरीदाबाद में जून के मुकाबले जुलाई में 8 फीसदी तेजी से बढ़ी कोरोना मरीजों की रफ्तार

फरीदाबाद/गुड़गांव. हरियाणा में अनलॉक-2 का 12वां दिन है। फरीदाबाद और गुड़गांव में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में सबसे ज्याद कुल पॉजिटव मरीज, इन दोनों जिलों में हैं। फरीदाबाद की बात करें तो जुलाई महीना कोरोना के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। यहां जून के मुकाबले जुलाई में 8 फीसदी ज्यादा तेजी से मरीज बढ़े हैं। जून में रोजाना औसत 110 मरीज आते थे जबकि जुलाई में बढ़कर 119 हो गई है। हालांकि जून के मुकाबले जुलाई में जांच भी बढ़ी है। जून में 361 सैंपल रोज लिए जा रहे थे लेकिन जुलाई में 897 सैंपल रोज लिए जा रहे हैं। इसमें रैपिड एंजीटन टेस्ट भी शामिल है।

गुड़गांव में अब हररोज 500 लोगों के सैंपल की जांच होगी
गुड़गांव में अब सोमवार से अब 500 सैंपल की हररोज जांच होगी। यहां दूसरी आरटीपीसीआर मशीन का उद्घाटन कर दिया गया है। इसके बाद अब टेस्टिंग दोगुनी हो जाएगी। सिविल सर्जन ड. वीरेंद्र यादव का कहना है कि ्बी तक एक आरटीपीसीआर मशीन होने के कारण 300 सैंपल की जांच हो रही थी लेकिन दो मशीन होने से 500 सैंपल तक की जांच हो सकेगी।

अब तक 297 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 297 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 218 पुरूष और 79 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 104, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 22, रोहतक में 13, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला में 6, रेवाड़ी में 5, पलवल, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, नूंह में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *