Uttarakhand

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट

ऋषिकेश। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के ऋषिकेश स्थित उनके निजी आवास पर भेंट की। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने विगत दिनों जन आशीर्वाद यात्रा एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवासीय भ्रमण के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाए गए उत्साह एवं स्वागत के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।        प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट  के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का जौलीग्रांट से रायवाला तक स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम एवं पूरी उर्जा व उत्साह को देखकर 2022 चुनाव में फतह निश्चित है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच आज से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा वार्ता हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *