पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर मूनाकोट के जंगलों की आग धू धूकर आबादी तक पहुंच गई, इससे लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। मजबूर होकर ग्रामीणों को फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, इसके बाद ग्रामीणों ने राहत ली। आग लगने से वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है। शनिवार सुबह मूनाकोट गांव के जंगलों में आग लग गई। देखते ही देखते आग आबादी वाले इलाकों में पहुंच गई। सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने जंगल पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। जंगलों से उठती प्रचंड लपटों पर ग्रामीणों का बस नहीं चला। मजबूर होकर ग्राम प्रधान गोदावरी चंद ने फायर ब्रिगेड की मदद के लिए वन विभाग को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई। मूनाकोट के जंगलों में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड को टीम के साथ वहां भेजा गया। वन विभाग आग की घटनाओं से निपटने के लिए तत्परता से काम कर रहा है।
Related Articles
बदरीनाथ में एक वर्ष में तैयार होगा 50 बेड चिकित्सालयः डा. धन सिंह रावत
चमोली/श्रीनगर: सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन 50 बेडेड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अस्पताल एक साल के भीतर तैयार कर दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये, […]
प्रसिद्ध बहाउद्दीन डागर ने दी रुद्र वीणा गायन की प्रस्तुति
देहरादून। स्पिक मैके के तत्वावधान में, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कृत उस्ताद बहाउद्दीन डागर द्वारा आज रुद्र वीणा गायन का आयोजन नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर द एम्पावरमेंट ऑफ़ पर्सन्स विद विज़ुअल डिसाबिलिटीज़ में किया गया। कार्यक्रम में पखावज में उनके साथ संजय अगले उपस्थित रहे। अपनी प्रस्तुति के दौरान, उस्ताद बहाउद्दीन डागर ने अपने भावपूर्ण प्रदर्शन से […]
उपजिलाधिकारियों को दिए चिकित्सालयों एवं आक्सीजन डीलर्स का निरीक्षण करने के निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करवाने के साथ ही कोविड किट वितरित करने, आवश्यकतानुसार कोविड किट की मांग करने, तथा क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सालयों एवं आक्सीजन डीलर्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में आक्सीजन सिलेण्डर, […]